पुणे में खेली गई 76वीं राष्ट्रीय स्क्वाश चैंपियनशिप में भारत की शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने रिकॉर्ड 17वीं बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने फाइनल मुकाबले में सुनयना कुरुविल्ला को 11-5, 11-4, 7-11, 11-5 से हराया। इसके साथ ही जोशना ने भुवनेश्वरी कुमारी के 16 राष्ट्रीय खिताब जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
वहीं पुरुष वर्ग के फाइनल में शीर्ष वरीय महेश मांगांवकर ने दूसरी वरीयता प्राप्त अभिषेक प्रधान को 12-10, 11-7, 11-9 से हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया। इसके अलावा राजस्थान के विकास जांगड़ा, महाराष्ट्र के अमितपाल कोहली, चंडीगढ़ के सौरभ नायर, पश्चिम बंगाल के दलीप त्रिपाठी, दिल्ली के विवान खूबचंद, दिल्ली के ही दुष्यंत जामवाल, हरियाणा के विजय जैनी, तमिलनाडु के राजीव रेड्डी ने अपने-अपने आयु वर्गो में जीत हासिल करते हुए खिताब जीते।
76th National Squash Championship, Pune, India…16/06/2019
Results
Women’s Final Round:
Joshana Chinappa (TN)[1] bt Sunayna Kuruvilla(TN)[3/4] 11-5, 11-4, 7-11, 11-5Men’s Final Round:
Mahesh Mangaonkar (Mah) [1] bt Abhishek Pradhan (Mah)[2]12-10, 11-7, 11-9 pic.twitter.com/yXNOgf3cgn— ISP Squash-India (@IspSquash) June 17, 2019