झारखंड में आरजेडी को झटका लगा है। झारखंड आरजेडी की प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी भाजपा में शामिल हो गई हैं। उनके साथ ही दो बार के पूर्व विधायक जनार्दन पासवान भी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए हैं।
इसके अलावा पैरालंपिक खिलाड़ी हरियाणा की दीपा मलिक भी भाजपा में शामिल हो गई हैं। पैरालंपिक खिलाड़ी दीपा मलिक ने सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और हरियाणा बीजेपी प्रमुख सुभाष बराला की उपस्थिति में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली। बीजेपी में शामिल होने के बाद दीपा मलिक ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने महिला सशक्तीकरण के लिए जो काम किए हैं और महिलाओं के प्रति जो उनकी सोच है वो सराहनीय है। उन्होंने महिलाओं को नेतृत्व की क्षमता दी है। इतना ही नहीं उन्होंने दिव्यागों के लिए भी सराहनीय काम किए हैं। दीपा मलिक ने 2016 में रियो में हुए पैरालंपिक्स में सिल्वर मेडल जीता था।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के करिश्माई नेतृत्व, विकास कार्यों एवं भाजपा की विचारधारा से प्रेरित होकर बीजेपी में शामिल हुईं अन्नपूर्णा देवी जी और श्री जनार्दन पासवान जी के साथ दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री @amitshah जी से मुलाकात की।#AbkiBaar400Paar pic.twitter.com/90nBH0glcB
— Chowkidar Raghubar Das (@dasraghubar) March 25, 2019