भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका पर 203 रनों की ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया ने जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका का 395 रन का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 191 रन पर ऑल आउट हो गई और टीम इंडिया ने मैच 203 रन से जीत लिया।
विशाखापट्टनम के विजाग स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी 7 विकेट पर 502 रन बनाकर घोषित कर दी, जिसमें मयंक अग्रवाल ने 200 और रोहित ने 176 रन की रिकॉर्ड पारियां खेली। दक्षिण अफ्रीका ने इसके जवाब में डीन एल्गर के 160 रन और क्विटन डिकॉक की 111 रन की शतकीय पारियों के बदौलत 431 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर भारत को 71 रनों की बढ़त मिली।
टीम इंडिया ने दूसरी पारी में रोहित शर्मा के 127 और चेतेश्वर पुजारा के 81 रनों की बदौलत 4 विकेट पर 323 रन बना लिये, जिसके बाद कप्तान विराट कोहली ने दूसरी पारी घोषित कर दी और दक्षिण अफ्रीका को 395 रन का लक्ष्य दिया। बल्लेबाजी करने आई दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए और दक्षिण अफ्रीका की टीम 191 रन पर ऑल आउट हो गई।
1-0 🇮🇳🇮🇳🇮🇳#TeamIndia win the 1st Test in Vizag by 203 runs #INDvSA @Paytm pic.twitter.com/iFvuKOXPOJ
— BCCI (@BCCI) October 6, 2019