स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपनी ए सीरीज का नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए80 भारत में लांच कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी ए80 स्मार्टफोन की खास बात यह है कि इसमें रोटेटिंग कैमरा सेटअप दिया गया है। भारत में इसके 8 जीबी रैम एवं 128 जीबी मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 47,990 रुपये रखी गई है। इसकी प्री-बुकिंग 22 जुलाई से शुरू होगी और 31 जुलाई तक चलेगी और ये 1 अगस्त से मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
सैमसंग गैलेक्सी ए80 में एंड्रॉयड 9.0 पाई और सैमसंग का वन यूआई दिया गया है। इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड न्यू इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और इसमें नॉच नहीं दिया गया है। इसके अलावा इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम दी गई है। सिक्योरिटी के लिए हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप वाला रोटेटिंग कैमरा है। प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर एफ/2.0 है। इसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस से लैस 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में एक 3डी डेप्थ कैमरा भी है। साथ में एक आईआर सेंसर भी है। सेल्फी के लिए जैसे ही यूज़र सेल्फी मोड को चुनेंगे, तीनों कैमरे अपने आप पॉप-अप होकर फ्रंट पैनल पर रोटेट हो जाएंगे। सैमसंग गैलेक्सी ए80 के अन्य फीचर में सुपर स्टेडी वीडियो मोड, सीन ऑप्टिमाइज़र और फ्लॉ डिटेक्शन शामिल हैं। इस स्मार्टफोन में 128 जीबी मेमोरी दी गई है, लेकिन माइक्रो एसडी कार्ड के लिए कोई सपोर्ट नहीं दिया गया है। इसमें 3,700 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी ए80 को सैमसंग ने भारत गोल्ड, व्हाइट और फैंटम ब्लैक कलर में उतारा है।