ओप्पो ने अपना नया स्मार्ट ओप्पो रेनो 3 प्रो भारत में लांच कर दिया है। भारत में इसके 8 जीबी रैम एवं 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 29,990 रुपये तथा 12 जीबी रैम एवं 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 32,990 रुपये रखी गई है। इन्हें ऑरोरा ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और स्काई व्हाइट रंग में उतारा गया है। भारत में इसकी बिक्री 6 मार्च से शुरू होगी।
ओप्पो रेनो 3 प्रो एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलरओएस 7 पर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले और साथ मे ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी95 प्रोसेसर दिया गया है
इस स्मार्टफोन के रियर में चार कैमरे दिए गए हैं, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। वहीं 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर और 2 मेगापिक्सल का मोनो सेंसर दिया गया है। इसमें सेल्फी के लिए डुअल कैमरा दिया गया है, जिसमें 44 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। साथ ही इसमें 4,025 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।