स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने भारत में वाय सीरीज का नया स्मार्टफोन वीवो वाय15 (2019) लांच कर दिया है। भारतीय मार्केट में वीवो वाय 15 के 4 जीबी रैम एवं 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,990 रुपये रखी गई है। कंपनी ने इसे एक्वा ब्लू और बरगंडी रेड, दो कलर वेरिएंट में उतारा है।
वीवो का नया स्मार्टफोन डुअल-सिम सपोर्ट करेगा, जो एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित फनएच ओएस 9 पर चलता है। फोन में 6.35 इंच का एचडी+ (720×1544 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन के रियर में 13 मेगापिक्सल (एफ/2.2 अपर्चर) का प्राइमरी कैमरा, वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है। साथ ही इसमें 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है।