मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराते हुए तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली।
इसके पूर्व भारतीय कप्तान ने ल टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए और भारत को 150 रनों के लक्ष्य दिया। भारत की ओर से दीपक चहर 2 विकेट तथा नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट लिया।
जवाबी पारी खेलने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने 52 गेंदों पर शानदार 72 रन बनाते हुए भारत को विजय दिला दी।
2nd T20I. It's all over! India won by 7 wickets https://t.co/IApWLYbmDZ #IndvSA @Paytm
— BCCI (@BCCI) September 18, 2019