होलिका दहन के साथ ही देशभर में रंगों का त्यौहार उमंग, उत्साह और धूमधाम से मनाया जा रहा है। भोर के साथ ही देश का-कण रंगीन हो गया है। देश के अलग- अलग हिस्सों में अलग-अलग तरीके से रंगोत्सव मनाया जा रहा है, लेकिन सबका उद्देश्य एक ही है कि लोगों के मन से बुराई, वैमनस्य और शत्रुता का दहन हो तथा प्रेम, भाईचारा एवं दोस्ती के रंग पक्के हों। देश के हर एक हिस्से में होली की धूम है, कहीं फूलों की होली खेली जा रही है तो कहीं लोग गुलाल और अबीर के रंगों से सराबोर हैं।