इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया के सबसे बड़े मोबाइल, इंटरनेट एवं प्रौद्योगिकी आयोजनों में से एक है जिसकी थीम है, नए डिजिटल क्षितिज– कनेक्ट, सृजित, नवाचार करें। आईएमसी 2018 का भव्य शुभारंभ नई दिल्ली स्थित एयरो सिटी में हुआ जिसमें एशिया-प्रशांत क्षेत्र की 300 से भी अधिक कंपनियां और 20 देश भाग ले रहे हैं। संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने इस आयोजन के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया। इस अवसर पर केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी और विधि एवं न्याय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग और नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु, केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी मौजूद रहे।
मनोज सिन्हा ने घोषणा की कि भारतीय दूरसंचार उद्योग दिसम्बर 2019 तक देश में एक मिलियन वाई-फाई हॉट स्पॉट शुरू करेगा, जो देश के डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। दूरसंचार सेवा प्रदाताओं, इंटरनेट सेवा प्रदाताओं और वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटरों के स्वामित्व एवं परिचालन वाले एक मिलियन वाई-फाई हॉट स्पॉट के देशव्यापी साझा अंतर-प्रचालनीय प्लेटफॉर्म भारत वाई-फाई का शुभारंभ देश भर में किया जाएगा। इस पहल से उपभोक्ताओं की पहुंच किसी भी साझेदार ऑपरेटर के वाई-फाई हॉट स्पॉट तक हो सकेगी।