भारत में ईद कल बुधवार को मनाई जाएगी। ईद का चांद नज़र आते ही रोज़ेदारों ने एक दूसरे को बधाई दी। जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कल बुधवार को देश में ईद का त्यौहार मनाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि देश के कई हिस्सों से चांद दिखने की तस्दीक हुई है जिसके बाद कल ईद मनाने का ऐलान कर दिया गया। ईद-उल-फितर के इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।