प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिशन शक्ति की कामयाबी के बारे में 27 मार्च को राष्ट्र के नाम संदेश के जरिए जानकारी दी। लेकिन विपक्षी दलों ने इसे लेकर निर्वाचन आयोग में शिकायत की थी। विपक्ष की शिकायत पर आयोग ने जांच के आदेश दिए। इस मामले में निर्वाचन आयोग ने साफ कर दिया कि आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हुआ। पीएम मोदी ने कहा था कि 27 मार्च का दिन हमारे लिए खास है। ये वो दिन है जब भारत दुनिया के उन चार देशों में शामिल हो चुका है जिनके पास अंतरिक्ष में किसी शत्रु सैटेलाइट को मार गिराने में कामयाबी हासिल कर ली है। इसके जरिए अब भारत स्पेस के फ्रंट पर भी मजबूत हो चुका है।
वामदल के सीताराम येचुरी ने प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम दिए संबोधन को आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की थी। इसके अलावा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव के मौके पर पीएम मोदी टीवी पर मुफ्त में एक घंटे का समय लिया, जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। निर्वाचन आयोग को इस संबंध में कार्रवाई करनी चाहिए। बहुजन समाज पार्टी मुखिया मायावती और टीएमसी की ममता बनर्जी ने भी ऐतराज जताते हुए निर्वाचन आयोग से इस पर कार्यवाही करने की बात कही थी।