पीएनबी घोटाले मामले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी की 9 लग्जरी कारें ईडी ने जप्त कर ली हैं। नीरव मोदी के विरुद्ध ईडी ने और तेज कार्यवाही शुरू कर दी है। जप्त की गई कारों की कीमत करोड़ों रुपये की बताई जा रही है। सीबीआई और ईडी इस मामले में नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के देशभर में फैले ठिकानों की जांच करने के साथ ही संपत्तियों को भी जब्त करना शुरू कर दिया है। जिसके तहत कार जप्त करने की कार्यवाही की गई है। जानकारी के अनुसार जप्त की गई कारों में सिर्फ एक कार रॉल्स रॉयल घोस्ट की कीमत ही 6 करोड़ रुपये है। इसके अलावा एक मर्सिडीज बेंज, एक पॉर्शे, तीन होंडा और एक फॉर्चूनर कार जब्त की गई हैं। इसके अलावा नीरव मोदी और मेहुल चौकसी ग्रुप के 94 करोड़ के शेयर भी जब्त कर लिए गए हैं।