फिनलैंड की स्मार्टफोन कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने अपना पाँच कैमरे वाला स्मार्टफोन नोकिया 9 प्योरव्यू भारत में लांच कर दिया है। नोकिया 9 प्योरव्यू पाँच रियर कैमरों के साथ आता है, इसके पीछे 12 मेगापिक्सल के दो आरजीबी सेंसर्स और 12 मेगापिक्सल के तीन मोनोक्रोम सेंसर्स दिए गए हैं। नोकिया 9 प्योरव्यू की कीमत भारत में 49,999 रुपये रखी गई है। ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और नोकिया की वेबसाइट, रिटेल स्टोर में 17 जुलाई से उपलब्ध होगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को फिलहाल मिडनाइट ब्लू रंग में उतारा है।
डुअल-सिम (नैनो) वाले नोकिया 9 प्योरव्यू में 5.99 इंच की क्वाड-एचडी+ (1440×2960 पिक्सल) एमोलेड स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। इसमें डुअल नैनो सिम सपोर्ट करती है। इसमें एंड्राइड पाई दिया गया है। इसमें 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी गई है तथा 3,320 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। नोकिया 9 प्योरव्यू में पाँच रियर कैमरे दिए गए हैं, जो ज़ाइस सर्टिफाइड लेंस के साथ आते हैं। इसमें तीन 12 मेगापिक्सल के मोनोक्रोम सेंसर्स हैं और दो 12 मेगापिक्सल के आरजीबी सेंसर्स। फ्रंट में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीए, एनएफसी, 4 जी एलटीई और यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट दिया गया है।
As world's first 5 camera array smartphone arrives in India, I am delighted to give you an exclusive preview into the story of Nokia 9 Pureview. Get ready to #ExploreEveryDetail and be your own creative director 🇮🇳 📷📷📷📷📷 @nokiamobileIN @nokiamobile #nokia9pureview pic.twitter.com/OIAgZ0RQRZ
— Juho Sarvikas (@sarvikas) July 10, 2019