नोकिया ने अपना नया स्मार्टफोन नोकिया 7.2 भारत में लांच कर दिया है। भारत में नोकिया 7.2 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 18,599 रुपये और 6 जीबी रैम एवं 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,599 रुपये रखी गई है। इसकी बिक्री 23 सितंबर से फ्लिपकार्ट, नोकिया मोबाइल स्टोर और चुनिंदा रिटेल स्टोर पर की जाएगी।
नोकिया 7.2 में ड्यूल सिम, एंड्रॉयड 9 पाई के साथ ही 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले, एचडीआर 10 सपोर्ट, गोरिल्ला ग्लास 3, ऑक्टा-कोर क्वालकॉम 660 प्रोसेसर दिया गया है।
नोकिया 7.2 में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें एफ/1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिये इसमें एफ/2.0 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही कैमरे के साथ ज़ाइस ऑप्टिक्स और तीन ज़ाइस बोकेह मोड ज़ाइस मॉडर्न, ज़ाइस स्वर्ल, ज़ाइस स्मूथ दिए गए हैं। नोकिया 7.2 की इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 4जी एलटीई जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फिलहाल नोकिया 7.2 दो रंगों चारकोल और सेयान ग्रीन कलर में उपलब्ध होगा।
Introducing the Nokia 7.2 with a 48 MP triple rear camera and #ZEISS Optics. Click stellar pictures in Night Mode and #ExploreTheNight in a different light. Know more at https://t.co/Ly2Sxcdyn5 pic.twitter.com/uCK8NdN0Uk
— Nokia Mobile India (@NokiamobileIN) September 19, 2019