लंदन में रविवार को खेले गए प्रतिष्ठित विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट के निर्णायक मुकाबले में सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने 4 घंटे 57 मिनिट तक चले कड़े मुकाबले में स्विट्जरलैंड के टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर को विंबलडन 2019 के पुरुष सिंगल्स फाइनल में 7-6, 1-6, 7-6, 4-6 और 13-12 से मात देकर अपने करियर का 16वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीत लिया।
निर्णायक मुकाबले के पहले सेट से ही दोनों के बीच एक-एक अंक के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिली। पहला सेट जोकोविच ने 7-6 से जीत लिया, इसके बाद रोजर फेडरर ने दूसरा सेट 6-1 से अपने नाम किया। लेकिन तीसरा सेट जोकोविच ने 7-6 से जीता। रोजर फेडरर ने चौथा सेट 6-4 से सेट अपने नाम किया। पांचवें सेट में जोकोविच ने 13-12 से जीतकर बाजी मारी और पाँचवीं बार विम्बलडन का खिताब जीत लिया।
A match for the ages…
The moment @DjokerNole retained his crown to become #Wimbledon champion for a fifth time after a historic men’s singles final#JoinTheStory pic.twitter.com/zDQlEBviMD
— Wimbledon (@Wimbledon) July 14, 2019