भारत की दूसरी स्कॉर्पीन क्लास सबमरीन आईएनएस खंडेरी शनिवार नौसेना में शामिल हो गई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह की उपस्थिति में मुंबई डॉकयार्ड पर इसे लांच किया।
इस अवसर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस सबमरीन की प्रेरणा खतरनाक स्वोर्ड टूथ फिश (मछली की एक प्रजाति) से ली गई है। यह मछली गहरे समुद्र में तैरकर शिकार करती है।
40 से 45 दिन तक पानी में रहने और एक बार में 12 हजार किमी की दूरी तय करने की क्षमता वाली यह पनडुब्बी 350 मीटर की गहराई तक उतर सकती है। सबमरीन में आधुनिक एंटी-सरफेस, एंटी सबमरीन हथियार मौजूद हैं। इसके अलावा खुफिया जानकारी इकट्ठा करने और सर्विलांस के लिए बेहद तेज संचार उपकरण भी लगाए गए हैं, जिससे दुश्मनों की साजिशों का तुरंत पता लगाया जा सकेगा।
Defence Minister @rajnathsingh commissions India's 2nd Scorpene-class Submarine of Project 75, #INSKhanderi
The name is inspired by the dreaded ‘Sword Tooth Fish’ a deadly fish known to hunt whilst swimming close to the bottom of the ocean@indiannavy @SpokespersonMoD pic.twitter.com/VVNHie5Uh8
— PIB India (@PIB_India) September 28, 2019