राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश एसए बोबडे को सुप्रीम कोर्ट का अगला मुख्य न्यायाधीश बनाए जाने की संस्तुति पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। न्यायाधीश एसए बोबडे 18 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के 47वें मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ लेंगे।
न्यायाधीश एसए बोबडे वर्तमान मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के बाद उच्चतम न्यायालय के दूसरे सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने 3 अक्टूबर 2018 को भारत के 46वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली थी और वे 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। मुख्य न्यायाधीश के तौर पर न्यायाधीश एसए बोबडे का कार्यकाल 18 महीने का होगा, वे 23 अप्रैल 2021 तक मुख्य न्यायाधीश के पद पर रहेंगे। न्यायाधीश एसए बोबडे 12 अप्रैल 2013 को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बने थे। वे इससे पहले मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं।