क़तर के दोहा में आयोजित की गई 35वीं एशियन स्नूकर चैंपियनशिप में भारत के स्टार स्नूकर खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने खिताब जीत कर इतिहास रच दिया। पंकज आडवाणी विश्व एक एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एशियाई और विश्व चैंपियनशिप के हर प्रारूप में जीत दर्ज की है।
शुक्रवार को खेले गए खिताबी मुकाबले पंकज आडवाणी ने थाईलैंड के थनावत तिरपोंगपैबून को 6-3 से शिकस्त दी। आडवाणी ने तिरपोंगपैबून को 10-52, 1-97(97), 95(54)-1, 110(75)-1, 69-43, 71(60)-44, 80-49, 72-42, 67(50)-1 से हराया। पंकज आडवाणी ने अपने 16 साल के अंतरराष्ट्रीय कैरियर में 21 विश्व चैम्पियनशिप खिताब और विभिन्न प्रारूपों में 9 एशियन खिताब हासिल किये हैं। वे विश्व के इकलौते ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने एशियाई और विश्व चैंपियनशिप के हर प्रारूप में जीत दर्ज की है। साथ ही वो बिलियर्ड्स और स्नूकर दोनों ही खेलों में ऐसा करने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।खिताब जीतने के बाद पंकज आडवाणी ने ट्वीट कर कहा कि इस जीत के साथ मेरा ट्रॉफी कैबिनेट भी पूरा हो गया।
ASIAN SNOOKER CHAMPION 🏆😘💪🏼🥇 My trophy cabinet is now complete 😀 Never worked so hard in my entire career to win a title. Had to fight back in most matches and even high fever during the final! NEVER SAY DIE pic.twitter.com/n6FodmTUbO
— Pankaj Advani (@PankajAdvani247) June 22, 2019