पावन सावन मास की शिवरात्रि आज मंगलवार 30 जुलाई को है। फाल्गुन में पड़ने वाली शिवरात्रि को महाशिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है। माना जाता है कि इसी दिन भगवान शंकर और माँ पार्वती का विवाह हुआ था। मान्यता है कि शिवरात्रि के मौके पर शिव भगवान अपने भक्तों की आराधना से बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं। आज शिवरात्रि को शिव पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक रहेगा।
इस बार सावन की शिवरात्रि पर अद्धभुत संयोग बन रहा है, सावन में मंगलवार के दिन मंगला गौरी की पूजा होती है और यह दिन रुद्रावतार भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना का दिन भी है। ऐसे में मंगलवार के दिन पड़ने वाली शिवरात्रि का महत्व बढ़ जाता है।