पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपियों नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के ऊपर जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है। दोनों आरोपियों से सीबीआई ने ई-मेल भेज कर जांच में शामिल होने के लिए कहा था, लेकिन जांच में शामिल होने में दोनों के इनकार के बाद इनके खिलाफ मुंबई की स्पेशल पीएमएलए कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया है। संपत्ति खरीदने में कर चोरी और बाद में उसे बेनामी संपत्ति बनाने के संबंध में नीरव मोदी के खिलाफ वारंट जारी किया गया है। पीएनबी घोटाले में मुख्य आरोपी हीरा व्यापारी नीरव मोदी के खिलाफ ईडी गैर जमानती वारंट जारी करने के लिए विशेष अदालत पहुंची थी। विशेष पीएमएलए कोर्ट के जज एमएस आजमी ने प्रवर्तन निदेशालय के विशेष वकील हितेन वेनेगांवकर की नीरव मोदी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने संबंधी दलीलें सुनने के बाद यह अनुमति दी है।