पूर्व विदेशमंत्री सुषमा स्वराज का निधन हो गया है, वे 67 साल की थीं। आज मंगलवार को रात नौ बजे के लगभग बेचैनी की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार सुषमा स्वराज को रात 10 बजकर 20 मिनट पर अस्पताल लाया गया था, जिसके बाद उन्हें सीधे आपातकालीन वॉर्ड में ले जाया गया।
ज्ञात रहे कि पिछले कुछ सालों से उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही थी, इसी वजह से उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था। 2016 में एम्स में ही उनका किडनी प्रतिरोपण हुआ था।
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म होने पर मंगलवार शाम को उन्होंने ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, प्रधानमंत्री जी, आपका हार्दिक अभिनन्दन। मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी।