अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित हाईस्कूल में एक पूर्व छात्र ने अचानक फायरिंग करते हुए 17 लोगों को मौत के घाट उतार दिया, वहीँ इस घटना में 14 लोगों के घायल होने की सूचना है। भारतीय समयानुसार देर रात हुई घटना के आरोपी छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना पार्कलैंड के मार्जरी स्टोनमैन डगलस हाई स्कूल में घटित हुई। गोलीबारी के दौरान स्कूल के छात्र बुरी तरह डर गए थे और चीखने लगे थे।आरोपी छात्र की पहचान 19 साल के निकोल्स क्रूज के रुप में की गई है जो इसी स्कूल का छात्र रह चूका है। कुछ दिन पूर्व ही उसकी गलत आदतों एवं व्यवहार के कारण उसे स्कूल से निकाल दिया गया था जिसके बाद से वह काफी आक्रोश में था।