स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने नया स्मार्टफोन वी15 प्रो भारत में लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन में पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो इससे पहले पिछले साल वीवो नेक्स में देखने को मिला था। स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं और इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है। ये स्मार्टफोन 6 मार्च से उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन की कीमत 28,990 रुपए रखी गई है। इस स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ साथ फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। ये फोन एंड्रॉयड 9 पर बेस्ड फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम 9 पर काम करता है।
स्मार्टफोन 6.39 इंच का अल्ट्रा फुलव्यू एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 19.9:5 रेशियो के साथ आता है। स्मार्टफोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज दिया गया है तथा इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन के रियर में 48 मेगापिक्सल का क्वॉड पिक्सल सेंसर मिलता है, जिसमें एक 12 मेगापिक्सल का लेंस, 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेपथ सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का पॉप अप कैमरा दिया है। इस स्मार्टफोन में 3700 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
The new #VivoV15Pro with 32 MP Pop selfie camera and triple rear camera is out! Will be available soon at 0% EMIs & with #HomeCredit.
All set to #GoPop? Vivo_india pic.twitter.com/NLOrtyCEBN
— Vivo India (@Vivo_India) February 20, 2019