चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने भारतमें अपना नया स्मार्टफोन रियलमी एक्स लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारत में इसके 4 जीबी रैम एवं 128 जीबी मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 8 जीबी रैम एवं 128 जीबी मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी है।
रियलमी एक्स स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है। इसके रियर में एफ/1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर तथा एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के साथ पॉप-अप मॉड्यूल में 16 मेगापिक्सल के सेल्फी सेंसर दिया गया है। साथ ही इस में 3765mAH की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है और 78 मिनिट में फूल चार्ज कर देगी। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई आधारित कलर ओएस 6 पर काम करेगा। रियलमी एक्स स्मार्टफोन की बिक्री फ्लिपकॉर्ट पर 24 जुलाई से शुरू होगी।
Introducing the much awaited #realmeX.
– 6.53” FHD+ Super AMOLED Real Full Screen Display
– 48+5MP Dual Rear Camera with Sony IMX586 Sensor
– In-Display Fingerprint Sensor
– 16 MP Pop-Up Camera
– VOOC Flash Charge 3.0
And many more amazing features! #LeapToPremium pic.twitter.com/WfVgBZLMZZ— realme (@realmemobiles) July 15, 2019