प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ससंद के सभी सदस्यों के लिए डिनर का आयोजन किया। जिसमें नये और पुराने सांसद शामिल हुए। इस आयोजन का उद्देश्य नये सांसदों को मंत्रियों और पुराने सांसदों से मिलाना था।
जानकारी के अनुसार इस आयोजन के लिए संसदीय कार्य मंत्रालय ने पहले ही दोनों सदन राज्यसभा और लोकसभा के सभी 750 सांसदों को आमंत्रण भेज दिया था। सरकारी फाइव स्टार होटल में आयोजित आधिकारिक डिनर में केवल शाकाहारी व्यंजन परोसे गए। होटल अशोक में आयोजित डिनर में राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, सत्तारूढ़ एनडीए के सांसद, डीएमके के कनिमोझी, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, बीजेपी में शामिल हुए टीडीपी के तीन सांसद वाई एस चौधरी, सीएम रमेश और टीजी केंकटेश डिनर में मौजूद थे।
Wonderful evening with MP colleagues over dinner.
Cutting across party lines, we had great conversations through the programme. pic.twitter.com/dXPoxgMQlK
— Narendra Modi (@narendramodi) June 20, 2019