चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म नरेंद्र मोदी की रिलीज पर रोक लगा दी है। फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होनी थी। इसी दिन लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग होनी है। चुनाव आयोग ने कहा है कि फिल्म चुनाव होने तक रिलीज नहीं की जाएगी। इस मामले में सेंसर बोर्ड और सूचना प्रसारण मंत्रालय को भी निर्देश दिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी बायोपिक को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने आज ही रिलीज की मंजूरी दे दी थी। इस फिल्म का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है और इसका निर्देशन ओमंग कुमार ने किया है। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने निभाई है।
ज्ञात रहे कि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने के लिए दायर याचिका खारिज करते हुए कहा कि इसके लिए चुनाव आयोग ही जाना होगा। यह याचिका कांग्रेस कार्यकर्ता अमन पवार ने दायर की थी।