प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजौरी पहुंचकर एलओसी पर तैनात भारतीय सैनिकों के साथ दीपावली मनाई। इस दौरान प्रधानमंत्री ने सैनिकों को अपने हाथ से मिठाई खिलाई और दीपावली की शुभकामनाएं दी। राजौरी में दीपावली मनाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन भी गए और वहां सैनिकों से बातचीत की।
सैनिकों से मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय सेना के जांबाज़ सैनिकों के साथ जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में दीपावली मनाई। इन साहसिक जवानों के साथ बातचीत करना हमेशा खुशी देता है। उन्होंने कहा कि अपने सैनिकों के साथ बातचीत के दौरान मैंने उनकी महत्वपूर्ण सेवाओं के लिए देशवासियों की तरफ से उनका शुक्रिया अदा किया उनकी सतर्कता और वीरता हमारे राष्ट्र को सुरक्षित रखती है। सरकार सैनिकों की ख़ुशहाली के लिए कौन कौन से बड़े कदम उठा रही है, मैंने उन्हें इस बारे में भी बताया।
Like he has done during previous Diwalis, PM @narendramodi celebrated this festival with soldiers protecting India.
He went to Rajouri in Jammu and Kashmir, where he interacted with soldiers and exchanged sweets.
Here are some pictures. #Diwali pic.twitter.com/AfaNOhfMr1
— PMO India (@PMOIndia) October 27, 2019