मलेशिया के क्वालालंपुर में शनिवार को आयोजित 29वीं एशियन फुटबॉल कनफेडरेशन (एएफसी) कांग्रेस की बैठक में भारत के प्रफुल्ल पटेल को फुटबॉल की शीर्ष संस्था फीफा काउंसिल के सदस्य के रूप में चुन लिया गया है। वे इस पद पर चुने जाने वाले पहले भारतीय हैं। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल को 46 में से 38 वोट हासिल किए, वे काउंसिल कर सदस्य के रूप में चुने गए हैं।
एफसी की बैठक में पटेल सहित पाँच उम्मीदवारों को चुना गया है। इसके अलावा एएफसी अध्यक्ष और एक महिला सदस्य को चुना गया। इनका कार्यकाल 2019-2023 तक के लिए है। प्रफुल्ल पटेल ने इस पद पर चुने जाने के बाद कहा कि मैं एएफसी के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे इस पद के लिए उपयुक्त समझा। फीफा काउंसिल के सदस्य के रूप में जिम्मेदारी बहुत बड़ी है। मैं न केवल अपने देश का बल्कि पूरे महाद्वीप का प्रतिनिधित्व करूंगा। एशिया में फुटबाल की प्रगति पर अपना विश्वास दिखाने के लिए आपका धन्यवाद करता हूँ।
The responsibility as a #FIFA Council member is huge. I would not only be representing my own country but the entire continent. Thank you all for your confidence for rapid progress of football in #Asia.@IndianFootball @theafcdotcom @FIFAcom #AFCCongress2019 #IndianFootball pic.twitter.com/P6KxbE57bo
— Praful Patel (@praful_patel) April 6, 2019