थाईलैंड में आयोजित 67वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में फिलीपींस की कैटरिओना ग्रे ने मिस यूनीवर्स 2018 का ताज पहना। प्रतियोगिता में दक्षिण अफ्रीका की प्रतियोगी फर्स्ट रनर-अप और वेनेजुएला की सेकंड रनर अप रही। भारत की नेहल चुड़ासमा शीर्ष 20 तक भी नहीं पहुंच पाईं। दक्षिण अफ्रीका की पूर्व मिस 2017 डेमी ले नेल-पीटर्स ने कैटरिओना को अपने हाथों से ताज पहनाया। इससे पहले टॉप 5 के राउंड में फिलिपीन्स, साउथ अफ्रीका और वेनिजुएला के अलावा प्यूर्तो रिको और वियतनाम की कन्टेस्टेंट शामिल रहीं। तो वहीं मिस यूनिवर्स 2018 के टॉप 10 राउंड में थाइलैंड के अलावा नेपाल, कनाडा, क्यूराकाओ, कॉस्टा रिका की प्रतियोगी भी पहुंची।
Introducing your newly crowned #MissUniverse 2018 @catrionaelisa. 👑 pic.twitter.com/SXGIDw2nlm
— Miss Universe (@MissUniverse) December 17, 2018