फेसबुक ने भारत मे अजीत मोहन को नया एमडी और वाइस प्रेसीडेंट बनाया है। अजीत इससे पहले हॉटस्टार के सीईओ थे। फेसबुक काफी लंबे समय से भारत के एमडी की तलाश कर रहा था और ये पद काफी समय से खाली पड़ा था।
अजीत मोहन अगले साल की शुरुआत में फेसबुक में काम देखना शुरू करेंगे। फेसबुक ने अजीत के लिए खास नया वाइस प्रेसीडेंट के लेवल का पद बनाया है। उनकी प्रमुख जिम्मेदारी भारत में फेसबुक की रणनीति को लागू करना होगा। फेसबुक ने कहा कि ये नया स्ट्रक्चर है जिसमें फेसबुक के भारत के प्रमुख एशिया पैसेफिक को रिपोर्ट न कर सीधे मेनलो पार्क में रिपोर्ट करेंगे। अजीत मोहन भारत की सीनियर टीम को लीड करेंगे। फेसबुक के बिजनेस और मार्केटिंग पार्टनरशिप के वीपी डेविड फिशर ने कहा कि भारत हमारे लिए सबसे बड़े और रणनीतिक देशों में से एक है।