फोर्ब्स द्वारा जारी की गई 2018 की सबसे अमीर भारतीय सेलिब्रिटीज की लिस्ट में बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने इस साल में 253.25 करोड़ की कमाई की है और वे इस लिस्ट में लगातार तीसरे साल टॉप पर काबिज हैं। इस साल उनकी कमाई में टाइगर जिंदा है और रेस 3 की कलेक्शंस के साथ ही टीवी अपीयरेंस और ब्रैंड एंडोर्समेंट्स का भी पूरा योगदान है। वहीं इस लिस्ट में दूसरी पायदान पर क्रिकेटर विराट कोहली काबिज हैं। उनकी इस साल की कमाई 228 करोड़ के करीब आंकी गई है। वहीं तीसरे नंबर पर अक्षय कुमार हैं। उनकी इस साल की कमाई 185 करोड़ रुपये रही है। वही 113 करोड़ रुपये के साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण चौथे तथा पांचवें नंबर पर स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी हैं। धोनी की कमाई इस लिस्ट के अनुसार इस साल 101.77 करोड़ रुपये आंकी गई है।
The 2018 #ForbesIndiaCeleb100 list is now LIVE! @BeingSalmanKhan is the highest earning celebrity in 2018 & @deepikapadukone is first woman to break into the top 5! https://t.co/vZncgjBwIc
CLICK HERE FOR THE FULL LIST: https://t.co/MUTdXWpeCv pic.twitter.com/im0uLVbpj4
— Forbes India (@forbes_india) December 5, 2018
वहीं महिला सेलेब्रिटीज़ में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण टॉप पर हैं, जबकि ओवरऑल लिस्ट में वे 113 करोड़ की कमाई के साथ चौथे नम्बर पर हैं। जबकि पिछले साल सातवें नम्बर पर रही प्रियंका चोपड़ा पहले 10 स्थान से बाहर हो गईं हैं। इसके अलावा इस लिस्ट में टेनिस स्टार पीवी सिंधू, आलिया भट्ट, ऐश्वर्या राय को भी जगह मिली है।
#ForbesIndiaCeleb100 | Here are the #women who made it to the 2018 Forbes India Celebrity 100 list: https://t.co/sBkAS5B24c #DeepikaPadukone #AliaBhatt #PVSindhu #AishwaryaRaiBachchan pic.twitter.com/cpwTzbHoHq
— Forbes India (@forbes_india) December 5, 2018