हांगकांग की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इन्फिनिक्स ने अपना नया स्मार्टफोन इन्फिनिक्स एस5 भारत में लांच कर दिया है। भारत में इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है। इसे क्वेतज़ल क्रिस्टल और वॉयलेट कलर में उतारा गया है। इनफिनिक्स एस5 की बिक्री भारत में 21 अक्टूबर से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
इनफिनिक्स एस5 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित एक्सओएस 5.5 चीता पर चलेगा। इसमें नैनो डुअल-सिम, 6.6 इंच का एचडी+ डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर दिया गया है।
इन्फिनिक्स एस5 में चार रियर कैमरे दिये गए हैं, जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर एफ/1.8 है। इसके साथ ही 2 मेगापिक्सल का सुपर मैक्रो लेंस, 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं स्मार्टफोन के फ्रंट पर सेल्फी के लिए एफ/2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कंपनी का कहना है कि इसमें एआई 3डी फेस ब्यूटी मोड भी दिया गया है। स्मार्टफोन की मेमोरी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। इसमें पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर तथा 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Launching the all-new Infinix S5 with In-display 32 MP Selfie Camera & AI Quad Camera with Macro Lens at Rs. 8999/-
Sale Starts 21st Oct, 12:00 Noon! pic.twitter.com/seQPCgwjau— InfinixIndia (@InfinixIndia) October 16, 2019