भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपना नया स्मार्टफोन स्पार्क गो को एंड्रॉयड गो एडिशन के साथ लांच कर दिया है। कंपनी ने इसे बेहद कम कीमत में लांच किया गया, इसकी कीमत सिर्फ 3,999 रुपये है और इसे 26 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचा जा रहा है। माइक्रोमैक्स स्पार्क गो सिल्वर और रोज कलर में आयेगा। फ्लिपकार्ट पर ये फोन 3,499 रुपये में मिल रहा है। इस फोन के साथ जियो की ओर से 25 जीबी डाटा मिल रहा है।
स्पार्क गो फोन में डुअल सिम के साथ एंड्रॉयड ओरियो का गो एडिशन दिया गया है। इशके अलावा फोन में 5 इंच की FWVGA डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 480×854 पिक्सल है। इस फोन में स्प्रिडट्रम का SC9832E प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए माली T720 जीपीयू, 1 जीबी रैम व 8 जीबी इनटर्नल मेमोरी दी गई है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। दोनों कैमरे के साथ फ्लैश लाइट भी दी गई है, वहीं फोन में 2000mAh की बैटरी है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.0, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है।