शुक्रवार को रिलीज हुई मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है।
फिल्म ने जहां रिलीज वाले दिन जबरदस्त ओपनिंग हासिल की थी, वहीं दूसरे दिन की कमाई ने पहले दिन के कलेक्शन को काफी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म टोटल धमाल ने रिलीज के वाले दिन 16.50 करोड़ की कमाई की थी, वहीं दूसरे इस फिल्म के कलेक्शंस ने वाकई धमाल कर दिया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके आगे की कमाई के बारे में कुछ अनुमान शेयर किए हैं। तरण आर्दश के अनुसार फिल्म ने शुक्रवार को 16.50 करोड़ रुपए की कमाई की थी, वहीं वीकेंड शनिवार को इस फिल्म ने 20.40 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस तरह फिल्म के दो दिनों का कलेक्शन 36.90 करोड़ रुपए हो चुका है। इस तरह रविवार को यह कलेक्शन और बढ़ने का अंदाजा लगाया जा रहा है। ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म वीकेंड में अच्छा कलेक्शन जुटा सकती है। अगर ऐसे ही कलेक्शन आता रहा तो फिल्म जल्द ही 60 करोड़ रुपए के आंकड़े तक पहुंच सकती है। बताया जा रहा है कि फिल्म का बजट करीब-करीब 100 करोड़ रुपये है।
#TotalDhamaal sets BO on 🔥🔥🔥 on Day 2… Metros/plexes join the party, thus contributing to an impressive total… Will score bigger numbers on Day 3, since families/kids are patronising it… Eyes ₹ 60 cr [+/-] weekend… Fri 16.50 cr, Sat 20.40 cr. Total: ₹ 36.90 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 24, 2019