बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म संजू सहित तीन फिल्मों को ऑस्ट्रेलियन एकेडमी ऑफ सिनेमा एंड टेलीविजन आर्ट्स (एएसीटीए) पुरस्कार के सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म वर्ग के लिए नामित किया गया है। ऑस्ट्रेलियन एकेडमी में संजू के अलावा गली गुलियां और न्यूटन फ़िल्म के नामांकनों की घोषणा गुरुवार को की गई। ऑस्ट्रेलियाई बॉक्स ऑफिस पर एशियाई फिल्मों ने 3.6 करोड़ डॉलर का कारोबार किया है, एशियाई सिनेमा की बढ़ती लोकप्रियता का द्योतक है। बॉलीवुड की इन तीन फिल्मों का मुकाबला दक्षिण कोरिया की 1987 वेन द डे कम्स, ताइवान की द करप्ट एंड द ब्यूटीफुल, चीन की डाइंग टू सर्वाइव और यूथ तथा जापान की शॉपलिफ्टर्स एवं मलेशिया की तोंबिरू से होगा। इस पुरस्कार के ज्यूरी के सदस्यों में भारत से अनुपम खेर, शबाना आजमी और आस्ट्रेलियाई फिल्म आलोचक व निर्माता, प्रस्तोता मार्गरेट पोमेरेंज एएम भी शामिल हैं।