भारतीय जनता पार्टी ने 11 लोकसभा चुनाव उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। जिसमें तेलंगाना से 6, केरल से 1, उत्तर प्रदेश से 3 और पश्चिम बंगाल से 1 नाम है। भाजपा ने यूपी के कैराना से प्रदीप चौधरी को टिकट दिया है, जबकि बुलंदशहर से भोला सिंह को उतारा है। वहीं नगीना से डॉ यशवंत को टिकट दिया गया है। इसके अलावा तेलंगाना चेवेल्ला से जनार्दन रेड्डी, अदीलाबाद (एसटी) सीट से सोयम बाबू राव को टिकट दिया गया है।
भाजपा ने अब तक 248 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। कैराना में पहले ही चरण में 11 अप्रैल को चुनाव होने हैं। यह सीट बीजेपी के लिए काफी अहम मानी जा रही है। इस सीट पर पहले बीजेपी के दिवंगत सांसद हुकुम सिंह चुनाव जीते थे। 3 फरवरी 2018 को हुकुम सिंह का निधन हो जाने के बाद कैराना में हुए उपचुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था।
The Central Election Committee of the Bharatiya Janata Party has decided the names of 11 candidates for the ensuing General Elections to the Parliamentary Constituency of different States. pic.twitter.com/VFAywxPzaQ
— BJP (@BJP4India) March 23, 2019