मेजर सुरेंद्र पूनिया ने आज भाजपा महासचिव जेपी नड्डा और राम लाल की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए हैं। मेजर सुरेंद्र पूनिया सीकर राजस्थान के रहने वाले हैं और वे विशिष्ट सेवा मेडल एक अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता खिलाड़ी, चिकित्सक, भारतीय सेना के पूर्व विशेष बल अधिकारी हैं। 2012 में उन्हें खेल के क्षेत्र में उनके विशिष्ट सेवा के लिए भारत के राष्ट्रपति द्वारा विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है।
भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मैंने अपने देश और देशवासियों की सेवा के लिए बीजेपी जॉइन कर ली है। उन्होंने लिखा कि मेरे लिए यह सम्मान की बात है कि मैं एक पार्टी के प्लैटफॉर्म के जरिये फैमिली फर्स्ट की जगह नेशन फर्स्ट के विचार के साथ खड़ा हूँ, जिस प्लेटफार्म का नेतृत्व पीएम नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं।
Dear Sisters & Brothers🙏
I have joined @BJP4India to serve the nation & our people.
It is a great honour for me to support & stand with the idea of ‘Nation First’ against the idea of ‘Family First’ from party’s platform which is led by Hon’ble PM Sh @narendramodi Ji
Jai Hind 🇮🇳 pic.twitter.com/mu2GrceCO5— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) March 23, 2019