आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के अंतर्गत भारत और न्यूजीलैंड के बीच ट्रेंट ब्रिज में खेला जाने वाला मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। इस विश्व कप का ये 18वां मुकाबला था और भारत का तीसरा। बारिश की वजह से इस विश्व कप में रद्द होने वाला यह चौथा मैच है, किसी भी वर्ल्ड कप में इसके पहले इतने मैच रद्द नहीं हुए।
बारिश के कारण मैच के रद्द होने के कारण दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा है। इसके बाद न्यूज़ीलैंड के चार मैचों में तीन जीत के साथ 7 अंक हो गए हैं और वो अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज है। वहीं टीम इंडिया के तीन मैचों में 2 जीत के साथ पांच अंक हो गए हैं और वो तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
Unfortunately, India's #CWC19 game against New Zealand has been called off due to the rain 😭.
The points have been shared.#TeamIndia | #BackTheBlackcaps pic.twitter.com/Sr4qlzDriJ
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 13, 2019