भारत की लघु फिल्म पीरियड: एंड ऑफ सेंटेंस को बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट का अवॉर्ड मिला है। यह फिल्म पीरियड्स से जुड़ी भ्रांतियों से जूझ रही एक महिला के जीवन पर आधारित है। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के काठी खेड़ा गांव की रहने वाली युवती स्नेह पर बनी लघु फिल्म पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस को ऑस्कर पुरस्कार मिला है। इसकी घोषणा हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में रविवार देर रात को आयोजित 91वें ऑस्कर पुरस्कार समारोह में की गई।
दिल्ली के पास उत्तर प्रदेश के हापड़ जिले के गांव काठीखेड़ा निवासी स्नेह को लेकर बनाई गई फ़िल्म, पीरियडः एंड ऑफ सेंटेंस फिल्म पिछले दिनों ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेटेड हुई थी। इस फ़िल्म को भारतीय प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने प्रोड्यूस किया है तथा इस फिल्म को रयाक्ता जहताबची और मैलिसा बर्टन ने निर्देशित किया है। यह फिल्म नारी स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर बनी है। सहेलियों संग मिलकर स्नेह ने गांव में ही सेनेटरी पैड बनाने का उद्योग लगाया था।
And the #Oscars winner is… pic.twitter.com/tvMiXH9hto
— The Academy (@TheAcademy) February 25, 2019