एचएमडी ग्लोबल ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन नोकिया 8.1 लांच कर दिया है। नोकिया 8.1 में 4 जीबी रैम, 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया हैं। भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 26,999 रुपये रखी गई है। इसकी बिक्री 21 दिसंबर से शुरू की जाएगी। ये स्मार्टफोन ऐमजॉन, नोकिया मोबाइल स्टोर और nokia.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।
नोकिया 8.1 में 6.18 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 18.7:9 है और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 86.5 प्रतिशत है। इसमे प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी बॉडी 6000 सिरीज एल्यूमिनियम की बनी है। नोकिया 8.1 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलता है। फ्रंट के टॉप पर डिस्प्ले नॉच दी गई है। इसे 4 जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में पेश किया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये इसके इंटरनल स्टोरेज को 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
नोकिया 8.1 में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें एफ/1.8 के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो ऑप्टिकल इमेट स्टेबलाइजेसन, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन और ड्यूल एलईडी फ्लैश से लैस है। 13 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा है, जो फिक्स्ड फोकस लेंस है, फोन में 20 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें फिक्स्ड फोकस लेंस दिया गया है और अपर्चर एफ/2.0 है। इस फोन में बोथी फीचर होने की बात कही जा रही है, जिसकी मदद से यूजर एक साथ दोनों कैमरे से तस्वीरें ले सकेंगे। वाई-फाई, ब्लूटूथ और 4जी VoLTE सपॉर्ट, एफएम रेडियो 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट स्मार्टफोन में मौजूद हैं। फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। बैटरी को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह 2 दिन का बैकअप देगी। यह स्टील-कॉपर, आयरन-स्टील और ब्लू-सिल्वर ड्यूल कलर वेरियंट में उपलब्ध होगा।