Saturday, December 28, 2024
Homeखेलभारत में लांच हुए एप्पल आईफोन के नये मॉडल

भारत में लांच हुए एप्पल आईफोन के नये मॉडल

एप्पल आईफोन की चाहत रखने वालों के लिये खुशखबरी है, कंपनी ने अपने नए मॉडल भारत मे लांच कर दिये हैं। कंपनी ने आईफोन एप्पल आईफोन एक्स एस और एप्पल आईफोन एक्स एस मैक्स को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। हालांकि इन आईफोन खरीदने के लिए आपको काफी रुपये खर्च करने पड़ेंगे। एप्पल के आईफोन एक्स एस की कीमत 99,900 रुपये से शुरू है, जबकि आईफोन एक्स एस मैक्स की कीमत 1,09,900 रुपये से शुरू होगी।
ये आईफोन 64GB, 256GB और 512GB मेमोरी के साथ उपलब्ध हैं, जो स्पेस ग्रे, सिल्वर और न्यू गोल्ड फिनिश रंगों में आएंगे। अगर इन नये आईफोन के फीचर की बात करें तो दोनों आईफोन में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप है। दोनों कैमरे 12 मेगापिक्सल के हैं, लेकिन दोनों के कॉन्फ़िगरेशन अलग अलग हैं, जो बेहतरीन फोटोग्राफी के लिये उपयुक्त हैं। दोनों आईफोन में 7 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। दोनों आईफोन नये ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 12 पर आधारित हैं। आईफोन एक्स एस और आईफोन एक्स एस मैक्स में दमदार A12 बायोनिक प्रोसेसर है जो आईफोन को तेज गति प्रदान करता है। यह पहले की तुलना में नौ गुना अधिक स्पीड से फोन को चलाएगा। दोनों नए आईफोन में डुअल सिम स्लॉट है। आईफोन एक्स एस में 5.8 इंच का, जबकि आईफोन एक्स एस मैक्स में 6.5 इंच का डिस्प्ले है। आईफोन एक्स एस में 2658 mAh की बैटरी तथा आईफोन एक्स एस मैक्स में 3174 mAh की बैटरी दी गई है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर