प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने एम सीरीज़ के अगले स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एम30 को 27 फरवरी को भारत में लांच करने की घोषणा की। नये स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले दिया जाएगा, जो इनफिनिटी यू डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ आएगा। साथ ही इसमें ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर होगा। साथ ही इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी होगी तथा इसके रियर में 13एमपी, 5एमपी व 5एमपी के तीन कैमरे दिए जा रहे हैं, वहीं इसमें सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
Get ready for 3X power with the new Galaxy M30 that comes with a 16.21cm (6.4”) Super AMOLED FHD+ Infinity U Display. Yeah "The Super AMOLED", that’s right #IM3XPOWERD. Stay tuned!#SamsungM30 pic.twitter.com/bkxdXU2ZIN
— Samsung Mobile India (@SamsungMobileIN) February 18, 2019