चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको ने अपना चार रियर कैमरे वाला नया स्मार्टफोन भारत में आज लांच कर दिया है। भारत में पोको एक्स2 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। वहीं इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये तथा 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। पोको एक्स2 की बिक्री 11 फरवरी को दोपहर 12 बजे ऑनलाइन सेल के माध्यम से फ्लिपकार्ट से की जाएगी। पोको ने इस स्मार्टफोन को अटलांटिस ब्लू, मैट्रिक्स पर्पल और फिनिक्स रेड रंग में उतारा है।
पोको एक्स2 में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। जिसमें पर 64 मेगापिक्सल का Sony IMX686 सेंसर दिया गया है। इसका अपर्चर एफ/1.89 है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 120 डिग्री वाइड एंगल वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिसमें 20 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।
पोको एक्स2 डुअल-सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर चलेगा। इसमें 6.67 इंच का फुल-एचडी प्लस होल-पंच डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है और यह 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 730जी प्रोसेसर दिया गया है। पोको एक्स2 में एक किनारे पर फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है है। इसमें 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 27 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
#POCOX2 key specs:
– #120HzDisplay.
– 64MP IMX686 Quad cam.
– 20MP+2MP in-screen front cam.
– SD 730G+LiquidCool Tech.
– 4500mAh battery+27W in box charger.
– Up to 8GB+256GB.
– Starts @ 15,999.Let's see if can get 10K RTs. If we do, we give away, not 1 but 2 #POCOX2. #SmoothAF pic.twitter.com/i7k7IknIA5
— POCO India (@IndiaPOCO) February 4, 2020