चीन के सान्या शहर में आयोजित मिस वर्ल्ड के 68वें सीजन में मेक्सिको की वनीसा पोन्स को मिस वर्ल्ड 2018 चुना गया है। उन्हें मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर ने ताज पहनाया। वनीसा ने 118 देशों की सुंदरियों को पछाड़ कर इस खिताब पर कब्जा किया है। पहली रनर अप मिस थाईलैंड निकोलीना रहीं। टॉप 30 में चाईना, कूक आईसलैंड, बेलारूस, बेल्जियम, नार्दर्न आयरलैंड, रसिया, स्कॉटलैंड, नाईजीरिया, साउथ अफ्रीका, भारत, पनामा की सुंदरियां शामिल रहीं।
वनीसा पोंस को 5 मई 2018 को मिस मैक्सिको चुना गया था। इस दौरान उन्होंने 32 प्रतियोगियों को पीछे छोड़ा था. वनीसा ने यूनिवर्सिटी ऑफ गुवानाजु आटो से इंटरनेशनल कॉमर्स में डिग्री ली है। इसके अलावा उन्होंने ह्यूमन राइट्स में भी डिप्लोमा किया है। उन्हें वॉलीबॉल खेलना और पेंटिंग करना पसंद है। वेनिसा के अलावा फिनाले की टॉप 5 कंटेस्टेंट मिस वर्ल्ड यूरोप मारिया वेसिलविच बेलारूस, मिस वर्ल्ड कैरेबियन केडिजाह रोबिन्सन जमैका, मिस वर्ल्ड अफ्रीका क्विन अबेंक्यो युगांडा, मिस वर्ल्ड एशिया निकोलेना पिचापा लिमस्नूकान थाईलैंड रहीं।
Miss World | 2018
WE HAVE A NEW MISS WORLD !!
THE 68TH MISS WORLD TITLE GOES TO:
Vanessa Ponce de Leon from Mexico
CONGRATULATIONS #missworld #mw2018 #mwo #mw2018sanya #mw2018china #missmundo
. https://t.co/LXF1Xa4crE— Miss World (@MissWorldLtd) December 8, 2018