ताइवानी स्मार्टफोन कंपनी आसुस ने भारत में अपना स्मार्टफोन आसुस 6z लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की बिक्री 26 जून से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर होगी। भारत में इस स्मार्टफोन के 6GB रैम और 64GB मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये, 6GB रैम व 128GB मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 34,999 और 8GB रैम व 256GB मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है।
आसुस के इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी, वाई-फाई 802.11एसी (वाई-फाई 5), ब्लूटूथ वर्जन 5.0 और जीपीएस दिया गया है। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसका मोटराइज्ड रोटेटिंग कैमरा मॉड्यूल से लैस है कैमरा है, जो रियर और फ्रंट दोनों ही कैमरों का काम करेगा। जिसमें डुअल कैमरा सेटअप है, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, जिसका अपर्चर एफ/1.79 है और यह लेसर फोकस के साथ आता है, साथ ही 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी है। इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
The #ASUS6z will be available in three variants 6GB RAM + 64GB ROM, 6GB RAM + 128GB ROM and 8GB RAM + 256GB ROM, all absolute beasts in performance and speed. #DefyOrdinary pic.twitter.com/fkDjKQ2l8W
— ASUS India (@ASUSIndia) June 19, 2019