विपक्ष द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ लाये गए अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष को बुरी तरह मात मिली है। अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 126 वोट पड़े, वहीं प्रस्ताव के विरोध में 325 वोट पड़े। अविश्वास प्रस्ताव पर कुल 425 वोट पड़े, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने वोटिंग के बाद ऐलान किया कि बीजेपी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिर गया है। अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले पूरे दिन प्रस्ताव पर चर्चा चली। सदस्यों को चर्चा के लिए 7 घंटे का समय मिला था, लेकिन प्रश्नकाल के साथ-साथ गैर-सरकारी कामकाज भी नहीं हुआ। वोटिंग के दौरान शिवसेना सदन में मौजूद नहीं थी तो बीजद और टीआरएस ने सदन से बहिर्गमन कर दिया, वहीं अन्नाद्रमुक ने सरकार का साथ दिया। 325 वोट अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में पड़े तो 126 वोट अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में पड़े। सदन में उपस्थित 451 संसदों ने वोट दिये। वहीं 19 सांसदों वाले बीजू जनता दल व 18 सदस्यों वाली शिवसेना वोटिंग से बाहर रहे। 37 सांसदों वाली अन्नाद्रमुक ने सत्ताधारी मोदी सरकार के पक्ष में मतदान किया।