Monday, November 25, 2024
Homeखेलयुवराज सिंह ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास

युवराज सिंह ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास

भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने आज सोमवार को मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने को घोषणा की। इस अवसर पर उनके साथ पत्नी हेजल और माँ उपस्थित थी।
साल 2000 में केन्या के खिलाफ नैरोबी वनडे से अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर की शुरुआत करने वाले युवराज सिंह ने भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 मुकाबले खेले। टेस्ट में युवराज के नाम 3 शतकों और 11 अर्धशतकों की मदद से कुल 1900 रन दर्ज हैं। वनडे में उन्होंने 14 शतकों और 52 अर्धशतकों के साथ 8701 रन बनाए हैं, वहीं टी-20 में 58 मैचों में 8 अर्धशतकों की मदद से 1177 रन बनाए। टेस्ट में युवराज का सर्वोच्च स्कोर 169, वनडे में 150 और टी-20 में 77 है। इसके अलावा युवराज सिंह ने टेस्ट क्रिकेट में 11, वनडे में 111 और टी-20 में 28 विकेट लिए हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर