देश में बारहवीं के परिणाम घोषित होने लगे हैं, कुछ दिनों में सभी परीक्षा बोर्ड के परिणाम घोषित हो जाएंगे। इसके साथ ही देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। वहीं कुछ विश्वविद्यालयों ने आवेदन प्रक्रिया शुरू भी कर दी है। एडमिशन की भागमभागी में छात्र फर्जी यूनिवर्सिटी के चंगुल में न फंस जाएं, इसके लिए यूजीसी ने देश में चल रहे 24 फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी की है।
यह फर्जी संस्थान आयोग से कोई भी उपाधि देने के लिए मान्य नहीं हैं। ऐसी यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने से छात्र बचें। यूजीसी ने पब्लिक नोटिस जारी करने के साथ ही विश्वविद्यालयों को भी निर्देशित किया है कि वे अपनी वेबसाइट पर इन फर्जी यूनिवर्सिटी की सूची भी अपलोड करें ताकि छात्रों को समय रहते इसकी जानकारी हो सके। यूजीसी ने कहा है कि ये संस्थान यूजीसी अधिनियम 1956 का उल्लंघन कर रहे हें। छात्र इनमें प्रवेश न लें। कई बार यूनिवर्सिटी की मेरिट सूची में न आने के कारण छात्र ऑनलाइन सूचना के माध्यम से फर्ज़ी विश्वविद्यालयों में प्रवेश ले लेते हैं। जब छात्र कहीं नौकरी पाने जाते हैं, तब उन्हें पता चलता है कि उनकी डिग्री की कोई मान्यता नहीं है, ऐसे में उनका भविष्य दांव पर लग जाता है।
यूजीसी द्वारा जारी लिस्ट-
– मैथिली विश्वविद्यालय, दरभंगा, बिहार
◆ कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज, दिल्ली
◆ यूनाइटेड नेशन्स यूनिवर्सिटी, दिल्ली
◆ वोकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली
◆ एडीआर सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
◆ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, नई दिल्ली
◆ विश्व कर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फोर सेल्फ एम्लॉइमंट, नई दिल्ली
◆ आध्यात्मिक विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
◆ बडागानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजूकेशन सोसाइटी गोकाक बेलगाम कर्नाटक
◆ सेंट जॉन विश्वविद्यालय कृष्णटम, केरल
◆ राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर
◆ इंडियन यूनिवर्सिटी ऑफ ऑल्टरनेटिवमेडिसिन, कोलकाता
◆ इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसन एंड रिसर्च, काठुरपूकूर कलकत्ता
◆ महिला ग्राम विद्यापीठ विश्वविद्यालय, प्रयाग, इलाहाबाद
◆ वाराणसेय संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी यूपी/जगतपुरी दिल्ली
◆ गांधी हिंद विद्यापीठ प्रयाग, इलाहाबाद
◆ नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कंप्लैक्स होमियोपैथी, कानपुर
◆ नेताजी सुभाष चंद्र बोस ओपन यूनिवर्सिटी, अचलताल, अलीगढ़
◆ उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय कोसीकला, मथुरा
◆ महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय, प्रतापगढ़
◆ इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद इंस्टीट्यूशनल एरिया, खोड़ा माकनपुर, नोएडा
◆ नव भारत शिक्षा परिषद, अन्नपूर्ण भवन, शक्तिनगर, राउरकेला
◆ नार्थ ओडीसा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी, मयूरभंज, उड़ीसा
◆ श्री बोधी एकेडमी ऑफ हायर एजूकेशन, पुडुचेरी
◆ भारतीय शिक्षा परिषद लखनऊ उत्तर प्रदेश भी इस सूची में है, लेकिन यूजीसी ने कहा है इसका मामला जिला न्यायाधीश लखनऊ के समकक्ष विचाराधीन है।