भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का त्यौहार रक्षाबंधन आज पूरे देश मे हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। पौराणिक मान्यता है कि बहन राखी बांधकर अपने भाई की लंबी आयु की कामना करती है, वहीं भाई बहन की रक्षा का वचन देते हैं।
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस बार रक्षाबंधन के दिन भद्रा नहीं होने से पूरे दिन राखी बांधी जा सकती है। लेकिन दोपहर 2:03 से 3:41 बजे तक राहुकाल होने से राखी बांधने से बचना चाहिए। राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 5:54 से शाम 5:59 बजे तक है। वहीं
सुबह 11:59 से 12:52 बजे तक का समय राखी बांधने के लिए विशेष फलदायी है।