राफेल लड़ाकू विमान लेने फ्रांस गए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल विमान में करीब आधे घंटे तक उड़ान भरी। पायलेट की यूनिफॉर्म पहनकर रक्षा मंत्री ने मेरीनेक एयरबेस से राफेल बनाने वाली कंपनी दसॉ के चीफ पायलट के साथ उड़ान भारी। विमान की कॉकपिट में बैठने के बाद सारी बारीकियां बताई गईं।
उड़ान भरने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मेरी जिंदगी का यह अद्भुत क्षण था। मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी, मुझे सुपरसॉनिक स्पीड से लड़ाकू विमान में उड़ने का अवसर मिलेगा। उन्होंने पायलट कैप्टन फिल की भी सराहना की।
इसके पूर्व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज भारतीय वायुसेना दिवस के मौके पर फ्रांस के मेरीनेक एयरबेस पर फ्रांस की तरफ से पहला राफेल विमान रिसीव किया। राफेल विमान रिसीव करने के बाद उन्होंने विजयादशमी के अवसर भारतीय परंपरा के अनुसार शस्त्र पूजन किया।
विजयादशमी ने अवसर पर आज फ़्रांस में किया राफ़ेल का शस्त्र पूजन।दशमी के अवसर पर शस्त्रों का पूजन भारत की प्राचीन परम्परा रही है। pic.twitter.com/f4TuEKkpwC
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 8, 2019